दूल्हा चार विंटेज और लग्जरी कारों से दुल्हन को लेने पहुंचा।, महेमान देखते रह गई
राजधानी भोपाल में एक अनोखी बारात निकली। दूल्हा चार विंटेज और लग्जरी कारों से दुल्हन को लेने पहुंचा। नवाबी लुक देने के लिए दूल्हे ने ऐसा किया। सड़क से गुजर रही विंटेज कारों के काफिले को लोग देखते ही रहे। बाराती भी इन कारों में ही फिल्मी गानों पर थिरकते रहे, ताकि सड़क पर जाम न लगे।
कोहेफिजा में रहने वाले मोहम्मद अमीन खान की बारात गुलमोहर गार्डन तक निकली। निकाह के बाद अमीन दुल्हन शाहिबा को विंटेज कारों में ही लेकर आए। बाराती भी विंटेज और लक्जरी कारों पर ही थिरक रहे थे। एक विंटेज कार में अमीन ने खुद स्टेयरिंग संभाली और दुल्हन शाहिबा को बैठाकर अपने घर लाए।
अमीन ने बताया कि वे विंटेज कारों के पेशे से ही जुड़े हैं। उनके पास दो विंटेज कार हैं। कई दूल्हे मेरी कारों में ही दुल्हनों को लेकर आते हैं। मेरी ख्वाहिश थी कि मैं भी अपनी दुल्हन को विंटेज कार में ही लेकर आऊं, लेकिन एक-दो नहीं बल्कि चार कारों में। इसलिए दो कारें दोस्तों की शामिल कीं। इसके अलावा कई लग्जरी गाड़ियां भी बारात में शामिल कीं।
ट्रैफिक भी डिस्टर्ब नहीं हुआ
दूल्हे के दोस्त रमीज ने बताया कि हम बिना ट्रैफिक डिस्टर्ब किए बारात निकालना चाह रहे थे। विंटेज और लग्जरी कारों में ही बारात निकाली, उन पर ही हम बैठकर पहुंचे। रास्ते में पटाखे भी कम ही फोड़े। जब बारात गुलमोहन गार्डन में पहुंची तो वहां पटाखे फोड़े गए।
भोपाल में पिछले दो-तीन साल से बारात, डोली और दुल्हन की एंट्री तक में क्लसिक विंटेज गाड़ियां इस्तेमाल हो रही हैं। इसलिए विंटेज कारों की खासी डिमांड बनी हुई है। बारात में घोड़ी-बग्घी के साथ दूल्हे की एंट्री विंटेज कार से हो रही है। हालत ये हैं कि पांच-छह महीने पहले की बुकिंग पहले से हो जाती है। इसके अलावा प्री-वेडिंग शूट में भी कारें यूज की जा रही हैं। दो-तीन साल से इन कारों में बारात निकालने का ट्रेंड है, लेकिन इस बार डिमांड बढ़ गई है। एवरेज हर चौथी शादी में कार की डिमांड है।