मौत के मुंह से बाहर आईं ये मॉडल, अब फिर से वेब सीरीज करेंगी एन्ट्री
वह कहावत तो आपने सुनी होगी, हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा, यानी की अगर किसी काम को करने की आपने हिम्मत जुटा ली तो खुदा भी सभी रास्ते खोल देता है. इस बात का ताजा उदाहरण सेट करने वाली ऐश्रा पटेल हैं, जो साल 2010 की मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं.
मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल ऐश्रा
पहले यह जान लीजिए कि, ऐश्रा पटेल एक मॉडल हैं. सालों तक मुंबई में उन्होंने मॉडलिंग की है. वह करीब 100 अलग-अलग ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती रही हैं. हालांकि, 6 महीने पहले वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई थीं, जिसने उन्हें मौत का मंजर दिखा दिया था. इस साल की शुरूआत में गुजरात में उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद डॉक्टरों ने भी उन्हें जवाब दे दिया था कि वह कभी चल नहीं पाएंगी.
इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हुई थीं और 18 फ्रेक्चर आए थे. उनकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई थी और लंबे समय तक वह वेंटिलेटर पर थीं. उनके मुताबिक, ‘डॉक्टरों ने उनसे कहा था कि, कम से कम दो साल लगेंगे तुम्हें चलने में. लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मुझे अपने पैरों पर खड़े होना है. मैंने डेडिकेशन से हर मेडिकेशन और थेरेपी को फॉलो किया. और आज देखिए मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं. 6 से 7 महीनों के अंदर काम पर वापस लौटने की तैयारी भी कर चुकी हूं’.
वेब सीरीज से करेंगी सेट पर वापसी
मॉडल ऐश्रा ने हिम्मत से काम लेते हुए नई जिंदगी की शुरुआत करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जल्द एक वेब सीरीज के साथ काम पर वापसी करेंगी. वह एक डिजिटल प्रोजेक्ट और म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने गांव के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं.