हिमाचल में CM की कुर्सी के लिए कांग्रेस में घमासान मचा, समर्थकों के बीच धक्कामुक्की
हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है। विधायकों की 3 बजे होने वाली मीटिंग 5 घंटे बाद शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, ऑब्जर्वर भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा भी मीटिंग के लिए शिमला पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं। विधायकों से बातचीत के बाद हिमाचल के CM का ऐलान किया जाएगा।
इधर, शिमला कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रतिभा समर्थक उग्र हो गए। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो प्रतिभा सिंह के समर्थक उनकी गाड़ी पर चढ़ गए। उन्होंने प्रतिभा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। समर्थक प्रतिभा को CM बनाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पद के दूसरे बड़े दावेदार सुखविंदर सुक्खू भी लंबे इंतजार के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और ऑफिस के अंदर ले गए। इस दौरान सुक्खू और प्रतिभा सिंह समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। समर्थकों को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है।
इससे पहले दोपहर तीन बजे होने वाली मीटिंग सुक्खू समर्थक विधायकों के न आने से 6 बजे की गई थी। सुक्खू अपने 18 समर्थक विधायकों के साथ अनट्रेसेबल थें। उन्होंने अपना नंबर भी बंद कर दिया था। हालांकि बड़े नेताओं के मान मनौवल के बाद वे देर शाम पार्टी कार्यालय पहुंचे। सुक्खू समर्थक विधायक भी कांग्रेस कार्यालय पहुंचने लगे हैं।
कांग्रेस कार्यालय के बाहर सुक्खू के बाद प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समर्थकों ने प्रतिभा सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह को कंधे पर उठाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए उनके समर्थकों ने ‘शेर आया, शेर आया’ के नारे लगाए।