लंका प्रीमियर लीग में कैच पकडते समय ही मुंह पर लगी बॉल औऱ हाथ में आ गए 4 दांत
लंका प्रीमियर लीग के कैंडी फैलकंस और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चमिका करुणारत्ने के मुंह पर गेंद लगने से चार दांत टूट गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, बाद में उनकी सर्जरी हुई।
दरअसल चमिका इस लीग में कैंडी फैलकंस की ओर से खेल रहे हैं। गॉल ग्लैडिएटर्स की पारी के चौथे ओवर में कैडी की ओर से कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ओवर कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद नुवानिडु फर्नांडो ने कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की। चमिका करुणारत्ने ने उलटी तरफ दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ा और गेंद साथी खिलाड़ी की ओर उछाल दी। इस कोशिश में बॉल चमिका के मुंह पर लगी।
फर्नांडो आउट हो कर पवेलियन लौट गए। वहीं चमिका के मुंह पर चोट लगने से उनके चार दांत टूट गए। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी सर्जरी की गई है।
कैंडी ने 5 विकेट से जीता मैच
चोट लगने की वजह से चमिका बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, पर उनकी टीम कैंडी फैलकंस को 5 विकेट से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गॉल ग्लैडिएटर्स ने 121 रन का टारगेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैंडी ने 5 विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया।
IPL में KKR ने नहीं किया रिटेन
26 साल के चमिका करुणारत्ने IPL 2022 में KKR टीम के हिस्सा रहे हैं। 2023 के लिए उन्हें KKR ने रिटेन नहीं किया है। वह ऑलराउंडर हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 18 वनडे में 5.54 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। वहीं 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं। 38 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8.03 की इकोनॉकी रेट से 21 विकेट लिए हैं, जबकि 15.11 की औसत से 257 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा के 14 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना कम है। इसके अलावा चोट की वजह से तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हुए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन, जडेजा के स्थान पर सौरभ कुमार और शमी का रिप्लेसमेंट नवदीप सैनी हो सकते हैं।
पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर गोली चलने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ गए हैं। दरअसल इंग्लैंड टीम पाकिस्तान टीम के साथ टेस्ट 16 साल बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है। शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाना है। इंग्लैंड टीम मुल्तान में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देर शाम में होटल से कुछ दूर गोलियां चलीं। जिसकी आवाज होटल तक सुनाई दी।