GUJARAT

शादी में अथिया-राहुल के फ्रेन्ड्स और रिश्तेदारों ने दी करोडो कि गिफ्ट !

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद इस नए नवेले जोड़े को दोस्तों और रिश्तेदारों की तरफ से काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और दामाद को मुंबई में 50 करोड़ का एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। बताया जा रहा था कि सुनील शेट्टी ने वेडिंग गिफ्ट के तौर पर ने बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल को 50 करोड़ का अपार्टमेंट दिया है. इसके अलावा कपल को सेलेब्स और रिश्तेदारों से करोड़ों रुपये के गिफ्ट मिले हैं, लेकिन अब सुनील शेट्टी के परिवार ने इन खबरों को गलत बताया है.

एबीपी लाइव के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी की फैमिली ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी को मिले वेडिंग गिफ्ट को लेकर चल रही खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट बेसलेस हैं और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. हम प्रेस फ्रेटरनिटी से अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक डोमेन में ऐसी गलत जानकारी पब्लिश करने से पहले हमसे डिटेल्स कंफर्म कर लें.

वहीं सुनील शेट्टी के करीबी दोस्त सलमान खान ने अथिया को 1.64 करोड़ की ऑडी कार गिफ्ट की है। जैकी श्रॉफ, विराट कोहली एम.एस धोनी और अर्जुन कपूर ने भी अथिया और राहुल को महंगे उपहार दिए हैं। विराट ने राहुल ने BMW कार दी है जबकि धोनी ने बाइक गिफ्ट की है।

अर्जुन कपूर ने दिया डायमंड ब्रेसलेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया के खास दोस्त और एक्टर अर्जुन कपूर ने उन्हें 1.5 करोड़ का डायमंड ब्रेसलेट दिया है जबकि जैकी श्रॉफ ने अथिया को 30 लाख का लग्जरी वॉच गिफ्ट किया है।

अथिया के अलावा केएल राहुल को भी काफी महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। राहुल के करीबी दोस्त विराट कोहली ने उन्हें 2.17 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी राहुल को 80 लाख रुपए की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है।

अथिया और राहुल शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस पर हुई। इस शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था। शादी में केवल 100 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया था। दीपिका – रणवीर, आलिया- रणबीर और विक्की- कटरीना की शादी की तरह इसे भी काफी हद तक प्राइवेट रखा गया था। इस शादी में भी नो फोन पॉलिसी थी।

अथिया और राहुल ने चार साल तक डेट करने के बाद शादी की है। दोनों का परिवार कर्नाटक से ही संबंध रखता है। अथिया ने अपने करियर में 4 फिल्में की है। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था। दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं। वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बातचीत का सिलसिला निकल पड़ा और दोनों की दोस्ती हो गई। साथ समय बिताते हुए दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हुई और दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। दोनों ही हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अपना रिश्ता राज रखने की तमाम कोशिशें कीं। दोनों रिलेशनशिप में रहने के बावजूद करीब डेढ़ सालों तक एक दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए, ना ही दोनों ने कभी साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के लिए मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। फिलहाल इंडियन क्रिकेट के खिलाड़ी इस वक्त घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं, इसलिए मई में IPL के खत्म होने के बाद एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया जाएगा। हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

बेटी की शादी के बाद सुनील शेट्टी काफी हद तक इमोशनल नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेरो के वक्त सुनील के आंसू निकल आए थे। शादी के बाद उन्होंने अथिया और राहुल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्यार और विश्वास के साथ सही शख्स का हाथ पकड़ना हमेशा सही होता है। किसी भी रिश्ते को मजबूती प्यार और विश्वास ही देता है। तुम दोनों को ढेर सारी बधाई मेरे बच्चों। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *